नालंदा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस, बार बालाओं के साथ लोगों के ठुमके, थानाध्यक्ष ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अजीबोगरीब डांस के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जिसमें बिहार के लोग बार बालाओं संग ठुमके लगाते नजर आते हैं। वहीं बिहार में नाइट कर्फ्यू को ठेंगा दिखाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने की खबरें अक्सर आती है। इसी कड़ी में नालंदा में भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालाओं द्वारा डांस का आयोजन किया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह मामला चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का बताया जा रहा। जिसमें गणेश पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बार-बालाओं के ठुमके पर लोग रातभर झूमते रहे। हैरत की बात है कि प्रशासन को इसकी खबर भी नहीं हुई। इस साल कोरोना के कम बंदिशों के बाद पूजा का आयोजन किया गया। लेकिन नाइट कर्फ्यू में आयोजित इस कार्यक्रम में डांस का वीडियो वायरल हुआ है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नर्तकियों के डांस का प्रोग्राम रखा गया था। फूहड़ गानों पर रातभर नर्तकियां ठुमके लगाती रहीं। लोग भी सारी बंदिशों को भुलाकर झूमते रहे। थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article