नालंदा में झाड़ी से मिला बच्चे का शव, जंगली जानवर के शिकार बनने की आशंका

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। नालंदा में 6 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरावां पंचायत के कुशेता गढपर गांव का हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे का शव झाड़ी से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान कुशेता गढपर गांव निवासी विनोद प्रसाद के 6 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद चिकसौरा के थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रसाद ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन दो तरह की आशंका जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे का शव जहां से बरामद किया गया है, वहां घना जंगल है। अक्सर जंगली सूअर और भेड़िए घूमते नजर आते रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को जंगली जानवरों ने अपना शिकार बनाया है। बच्चे के गर्दन पर गड्ढानुमा निशान है, जिसे देखकर जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुछ लोग हत्या कर शव को भी फेंके जाने की बात कह रहे हैं। सभी बिंदुआ को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article