नालंदा में जेडीयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, 8 महीने के अंदर परिवार के दो सदस्यों की हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में जदयू के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव के पास की है। शुक्रवार की शाम बाइक से अपने गांव चंदौरा लौट रहे शैलेंद्र कुमार उर्फ मानो को अपराधियों ने गोली मार दी। मामला सिलाव थाना इलाके का है, पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बदमाशों ने 14 अप्रैल को मृतक के भतीजे मंटू की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजन चुनावी रंजिश में वारदात का आरोप मंटू के फरार हत्यारोपियों पर लगा रहे हैं। 8 महीने के भीतर दो सदस्यों की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक की बाइक घटनास्थल पर ही गिरी हुई मिली। सूचना पाकर मृतक के परिवार वाले वहां पहुंचे। घटना से पूरा इलाका सहमा हुआ है। इससे पहले 14 अप्रैल 2021 को शैलेन्द्र कुमार उर्फ मानो के भतीजा मंटू कुमार की अपराधियों ने दिनहदाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसमें भी केसरी बिगहा के लोग शामिल थे।

मृतक के भतीजे हत्याकांड के कुछ अभियुक्त अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। इस कारण बचे हुए अभियुक्तों के घर की कुर्की भी की गयी थी। इसके बाद अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव दहल उठा है। अभी पहले के मर्डर को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि अचानक से दोबारा उस परिवार के मुखिया को ही अपराधियों ने निशाना बना लिया। मृतक की पत्नी रेखा देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई महेश प्रसाद चुनावी रंजिश में हत्या की बात बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई बाइक से मोटर बनाने सिलाव बाजार आए थे। पहले भी बदमाशों ने अंजाम भुगतने का धमकी दी थी।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…

Share This Article