नालंदा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोसुक स्थित पंचाने नदी में स्नान के लिए उमड़ी भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोसुक स्थित पंचाने नदी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । साथ ही साथ नदी में वायर केटिंग की गई है ताकि लोग गहरे पानी में न जाए । साथ ही गोताखोर नदी के किनारे एक्टिव दिख रहे हैं ।जिला प्रशासन द्वारा लोगों को हिदायत दी गई है कि सुरक्षा घेरे के आगे न जाए ताकि कोई दुर्घटना न घटे ।दरअसल इस पंचाने नदी का पौराणिक इतिहास है कहा जाता है कि जब द्वापर में भगवान श्री कृष्ण भीम के साथ राजगीर जरासंध का वध करने जा रहे थे उस समय उन्होंने इस पंचाने नदी मैं स्नान किया था । जिसके कारण इस क्षेत्र को गोविंद हरिहर क्षेत्र कहा जाता है।

नालंदा से ऋषिकेश कि रिपोर्ट…

Share This Article