Patna Desk: सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से बिजली पानी नहीं मिलने से परेशान मोहल्लेवासियों का गुस्सा शनिवार को फुट पड़ा और देर शाम सड़को पर उतर कर बिहारशरीफ पटना रांची मार्ग को सोहसराय के समीप जाम कर दिया.
इस दौरान सड़क जाम कर रहे मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. साथ ही उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ सौ उपभोक्ता को पुरानी ट्रांसफार्मर से विद्युत की सप्लाई की जाती है. ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद विद्युत विभाग द्वारा पुराने ट्रांसफार्मर को ही ठीक कराकर लगा दिया जाता है. जिसके कारण ट्रांसफार्मर 2 दिन भी ठीक से नहीं चल पाता है.
उन्होंने कहा कि, पिछले 15 दिनों से यही हाल है. 3 दिन पूर्व भी ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण पेयजल समेत अन्य तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोग सही से अपना दिनचर्या भी नहीं कर पा रहे हैं. मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह मौके पर पहुंच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिलाया. जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका.