नालंदा,सोहसराय पुलिस ने वाहन जांच के क्रम मे तीस जिंदा कारतूस किया बरामद,तीन लोग गिरफ्तार

Patna Desk

सोहसराय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा पूछताछ और छापेमारी के बाद एक विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त्रिलोकी सिंह, आशीष रंजन और मो. इसलाम उर्फ असलम के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके पास से 315 बोर के 30 जिंदा कारतूस, दो स्मार्टफोन, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों का किसी बड़े अपराधी गिरोह से संबंध तो नहीं है। सोहसराय थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article