NEWSPR डेस्क। नालंदा में पांचवें चरण के पंचायत चुनाव की गिनती को लेकर समर्थकों की भीड़ देखी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चुनाव परिणाम के दौरान बेन प्रखंड के खैरा पंचायत से मुखिया पद पर पुनी देवी, आंट पंचायत से मुखिया पद पर कारू तांती, एकंगरसराय प्रखंड के पार्थू पंचायत से मुखिया पद पर तृप्ति देवी, मंडाक्ष पंचायत से मुखिया पद पर मंजू देवी, गोमहर पंचायत से मुखिया पद पर गीता देवी, एकंगरसराय दक्षिणी जिला परिषद सदस्य पर लिए उमा देवी और एकंगरसराय उत्तरी से जिला परिषद सदस्य पद पर गायत्री देवी ने जीत दर्ज की।
जीत के बाद समर्थकों ने अपने जीते हुए प्रत्याशियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर एकंगरसराय दक्षिणी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आर के मुखिया ने क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि जनता के हर सुख दुख में शामिल रहूंगा और विकास के पैमाने पर खरा उतरने का काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी पंचायत की जनता ने मुझे 5 साल तक मुखिया पद पर रहने का आशीर्वाद दिया था। वहीं गोमहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोली सिंह ने कहां की जिस तरह जनता ने 20 साल के पुराने किले को तोड़कर जनादेश देने का काम किया है, क्षेत्र के गरीब वंचित लोगों तक विकास का कार्य पहुंचाने का काम करेंगे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा