भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम उर्फ कालू ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.
घटना को लेकर परिजन ने बताया कि कल शाम घर में अकेले नसीम था और किस समय नसीम फंदे से लटका यह पता नहीं है लेकिन जब नसीम का पिता खेत से लौटा तो नसीम को फंदे से लटका देखा अगल-बगल वाले को सूचना दिया जब तक लोग पहुंचे और फंदे से उतारा तब तक नसीम की मौत हो गई थी , वहीं परिजनो ने यह भी बताया कि नसीम किसी भी बात से परेशान नजर नहीं आ रहा था।घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है।