कहलगांव थाना क्षेत्र के नसीम ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला कि समाप्त

Patna Desk

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम उर्फ कालू ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.

घटना को लेकर परिजन ने बताया कि कल शाम घर में अकेले नसीम था और किस समय नसीम फंदे से लटका यह पता नहीं है लेकिन जब नसीम का पिता खेत से लौटा तो नसीम को फंदे से लटका देखा अगल-बगल वाले को सूचना दिया जब तक लोग पहुंचे और फंदे से उतारा तब तक नसीम की मौत हो गई थी , वहीं परिजनो ने यह भी बताया कि नसीम किसी भी बात से परेशान नजर नहीं आ रहा था।घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है।

Share This Article