सिवान में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कमेटी का विस्तार: देवेंद्र श्रीवास्तव बने प्रमंडलीय अध्यक्ष, निरंजन कुमार को मिला महासचिव का पदभार और सचिव बने अतुल श्रीवास्तव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रविवार को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सारण प्रमंडल का गठन किया जिसमें सिवान में एसोसिएशन की नींव रखने वाले निरंजन कुमार के नेतृत्व में सारण प्रमंडलीय का कमेटी विस्तार किया गया। इसके साथ ही महासचिव निरंजन कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिसमें उन्हें प्रमंडलीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह जिला संयोजक पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष बनाया गया और अतुल श्रीवास्तव को सचिव बनाया गया।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने अपने हाथों से उन्हें पत्र देखकर यह जिम्मेवारी सौंपी है। नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने पत्र जारी कर बताया कि निरंजन कुमार ने इस संगठन के लिए बेहतर कार्य किए हैं। उनकी संगठन के प्रति समर्पण भावना संगठन को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा।

बता दें कि निरंजन कुमार इससे पहले सीवान के नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला संयोजक पद पर कार्य कर रहे थे। वहीं उनका 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें प्रमंडल की जिम्मेवारी दी गई है। निरंजन कुमार की नई जिम्मेवारी के बाद स्थानीय पत्रकार काफी ख़ुशी का माहौल है।

Share This Article