NEWS PR डेस्क। आज राष्ट्रीय गणित दिवस है। इस मौके पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही अपने सूत्रों व सिद्धांतों द्वारा गणित के क्षेत्र में विश्व भर में भारत को नई पहचान दिलाने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जी की जयंती पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि रामानुजन का जीवन, सीखने और प्रेरणा का स्रोत रहा है। विश्व के सबसे ब्रेनी लोगों में उन्होंने अपनी जगह बनाई और गणित के क्षेत्र में भारत का नाम आगे किया।
आपको बता दें 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, यह दिन, भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की विरासत का सम्मान करने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस 2021 मनाया जा रहा है। श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास से लगभग 400 किलोमीटर दूर ईरोड नगर में हुआ था. बचपन से ही इनको गणित में रूचि थी. इनकी गिनती उन महान वैज्ञानिकों में की जाती है, जिन्होंने विश्व में नए ज्ञान को पाने और खोजने की पहल की. रामानुजन ने 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी और बिना किसी की सहायता के खुद से कई प्रमेय (Theorems) भी विकसित किए। रामानुजन की बायोग्राफी ‘द मैन हू न्यू इंफिनिटी’ 1991 में पब्लिश हुई थी। इसी नाम से रामानुजन पर एक फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में एक्टर देव पटेल ने रामानुजन का किरदार निभाया है। रामानुजन आज भी न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी गणितज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।