राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक का कांग्रेस और आरजेडी पर हमला, कही बड़ी बात

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की जंग ख़तम हो चुकी हैं और 10 नवंबर को इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए जिसमे NDA ने भारी बहुमत के साथ जीत अपने नाम कर ली हैं। चुनाव के बाद लगातार तमाम पार्टियां अपने दल के साथ बैठक कर नई सरकार को लेकर रणनीतियाँ बना रही हैं। ऐसे में पार्टियों का एक दूसरे पर हमला भी तेज होता नजर आ रहा हैं।

इसी बीच खबर हैं की मांझी और मुकेश सहनी को कांग्रेस से मिले ऑफर को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हस्ती नहीं ऑफर देने की। इसके आगे उन्होंने आरजेडी को मिली हार पर चुटकी लेते हुए कहा की 2014 में हम लोगों ने भी हारा था लेकिन हम लोगों ने किसी पर दोषारोपण नहीं किया और जनता के फैसले का सम्मान किया। लेकिन इस बार मतगणना के खत्म होने के पहले ही विपक्ष ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।

वही आरा और शाहाबाद में हुए घटना को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए अजय आलोक ने कहा की जनादेश ऐसे लोगों को कभी नहीं चाहती है जो मारपीट करे। वही पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार को बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत से नीरज कुमार ने पटना स्नातक विधान परिषद् में हुए नवनिर्मित का चुनाव जीता हैं और इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

आपको बता दे की पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने भी अपने एक बयान के जरिए तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिन संपत्तियों पर हम लोगों ने सवाल उठाए हैं उस पर चुप क्यों है तेजस्वी यादव बताएं और तेजस्वी की 1000000 नौकरी देने वाली बात पर भी उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं और कहा की तेजस्वी एक नौकरी भी नहीं दे सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहला बेटा है जो अपने मां-बाप के कर्मों की माफी बिहार की जनता से मांग रहे हैं।

Share This Article