नवादा : सिरदला प्रखण्ड में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ हो रहा मतदान, 10:30 बजे तक 33% मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली अनुमण्डल के सिरदला प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी लगभग सभी बूथों पर भारी भीड़ व वोटरों की लंबी कतार दोखी जा रही है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती है। मतदाताओं में पुरुषों से ज्यादा महिलायों में उत्त्साह है। पूरे प्रखंड में डीएम यशपाल मीणा, एसपी धूरत सायली सावलाराम,अभियान एसपी मोतीलाल,एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,डीएसपी संजय कुमार पांडेय और सभी पदाधिकारी बूथ पर जा कर जायजा ले रहे हैं। बता दें कि सिरदला प्रखंड पूर्ण रूप से माओवादी क्षेत्र है। इसलिए पुख़्ता रूप से पुलिस बल को तैनात कर भय मुक्त चुनाव कराया जा रहा है।मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखी जा रही है।

10:30 बजे तक 33% वोटिंग हुई जिसमें ज्यादातर महिलओं का मतदान हुआ है। युवा से लेकर बूढ़े व दिव्यांग लोग भी बुथ पर पहुंचकर मतदान करते दिखाई दे रहे हैं। प्रखण्ड के निमदा गांव से आये 65 वर्षीय दिव्यांग भी पड़ोसियों की सहायता से मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे हैं। वहीं 70 वर्षीय महिला जो कि पारालायसिस से पीड़ित हैं। वह भी रिक्शा से मतदान केन्द्र लोकतंत्र के महान पर्व में सम्मिलित होने पहुंची।वहीं सिरदला के सांढ पंचायत के बुथ संख्या 19 पर 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पोते की गोद मे सवार होकर मतदान करते दिखी।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article