भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसा हुआ। खगड़ा चौक के समीप खड़ी हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला। मानवता का परिचय देते हुए पुलिस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार भी मौके पर ही किया और घायल चालक को अपने वाहन से नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।