NEWSPR डेस्क। भागलपुर में रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से एक बैठक की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस बार कोविड-19 के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए नवरात्री मनाई जाएगी साथ ही कई जगहों पर जैसे पहले बड़े-बड़े पंडाल बनते थे, इस बार कुछ संक्षिप्त रूप में पंडाल बनेंगे।
बता दें कि भागलपुर में दुर्गा पूजा कई विधि-विधान से मनाते हैं। बंगाली समाज वाले लोग अपने तरीके से और लोग अपने तरीके से पूजा करते हैं। इसी क्रम में मीडिया से बात करते हुए दुर्गा पूजा महासमिति के महासचिव ने कहा कि पूर्णरूपेण वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए उसके प्रोटोकॉल पर ध्यान रखते हुए ही पूजा-पाठ करेंगे।
इस दौरान बैठक में अभय गोस्वामी, कमल जायसवाल, जय नंदन आचार्य, आनंद मिश्रा, भगवान यादव, विनय कुमार सिन्हा, तरुण घोष, कन्हैयालाल, डॉ वीणा यादव, मानिक पासवान, श्वेता सुमन, बृजेश शाह, उमा घोष ,ब्रह्मदेव राय, रविंद्र भट्ट, देवाशीष बनर्जी, प्रवेश यादव ,अशोक राय, सुब्रत मोइत्रा, शंकर मंडल के अलावे दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता