NEWSPR डेस्क। शारदीय नवरात्र पर इस बार मां दुर्गे के भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण ने श्रद्धालुओं के पांव बांध रखे थे। लेकिन इस बार देवी भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की चुनौती बढ़ जाती है।
पटना में नवरात्र को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर में 1500 से अधिक पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं। शरारती तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी। संवेदनशील जगहों पर पुलिस का पहरा सख्त रहेगा । पुरानी बस स्टैंड, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, चितकोहरा, बाइपास के सुनसान इलाके में पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
फायर बिग्रेड 101, एम्बुलेंस 102, पुलिस कंट्रोल 100, जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, डीएम गोपनीय 0612-2219097 जरुरत पड़ने पर इन नंबरों पर सपर्क कर सकते हैं। पटना बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी मयूजिम तक सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग पर रोक रहेगी।
फ्रेजर रोड में जीवन बीमा से बाटा मोड़ तक वाहनों की पार्किंग होगी। सीपी ठाकुर बिल्डिंग से एसपी वर्मा रोड, आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक के दोनों फ्लैक में वाहनों की पार्किंग होगी। बुद्धा स्मृति पार्क पार्किंग स्थल, वीर चंद पटेल के सर्विस लेन, जीपीओ गोलम्बर, आर ब्लॉक ओवरब्रिज के निचे वाहन पार्क कर सकते हैं। सिन्हा लाइब्रेरी रोड से बोर्ड ऑफिस वाले सड़क पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। गांधी मैदान के चारो ओर किसी तरह वाहनों के पार्किंग पर रोक रहेगी। एसपी वर्मा रोड, टाइटन से छज्जुबाग तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है
अशोक राज पथ से राजेन्द्र नगर और स्टेशन तक छोटे वाहनों का परिचालन होगा। ऑटो, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल को सैदपुर रोड, मोइनुकूल हक स्टेडियम होते हुए पटना जंक्शन जाने की अनुमति होगी। खजांची रोड में दक्षिण से उतर की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन होगा ।
मखनियाँ कुआं रोड से अशोक राज पथ में वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। गोबिंद मित्रा रोड में दोनों ओर से वाहनों के परिचालन पर रोक। बाकरगंज से मखनियाँ कुंआ रोड तक किसी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक है। साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी तक सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी । दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक तक किसी भी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
बारीपथ जाने के लिए दिनकर गोलंबर, वैशाली गोलंबर होते हुए बारी पथ जा सकते हैं। छोटी वाहन हड़ताली चौक से आयकर गोलंबर तक जाने की अनुमति होगी।आयकर गोलंबर से करबिगहिया जाने के लिए आर ब्लॉक ओवरब्रिज होते हुए जा सकते हैं। शाम चार से सुबह पांच बजे तक नियम लागू होगा