NEWSPR डेस्क। विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर आज सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को एसीएमओ डॉ बीपी सिन्हा एवं डीआईओ डॉ अशोक कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ अशोक कुमार ने कहा कि यक्ष्मा रोग के उन्मूलन के लिए 1882 से ही यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2025 तक यक्ष्मा रोग को जड़ से मिटा देना है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को यक्ष्मा रोग से बचाव की जानकारी दे रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति में यक्ष्मा रोग से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दे तो अस्पताल में आकर अपना जांच करा इलाज अवश्य कराएं, तभी स्थाई स्तर पर यक्ष्मा का उन्मूलन किया जा सकेगा।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट