नवादा में पंचायत चुनाव में मुखिया को वोट नहीं दिया तो कान काट दिया, मुखिया के देवर ने किया हमला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। मामला रोह प्रखंड के मरूई पंचायत का है जहां नवनिर्वाचित मुखिया मटूरवा देवी के देवर जयकरण यादव ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को वोट नहीं देने की बात कह जमकर मारपीट की।

इसके साथ ही मुखिया के देवर ने उस व्यक्ति का तलवार से कान काट दिया। इस घटना को समराइन पुल के पास अंजाम दिया गया। घायल मिथिलेश यादव जागीर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि नवादा में वोट नहीं देने पर मारपीट एवं धमकी देने का दौर जारी है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article