नवादा में सातवें चरण का पंचायत वोटिंग खत्म: वारिसलीगंज में 61.13% और काशीचक में 60. 84% मतदान, वोटिंग के दौरान महिला और पुरुष मतादाताओं में दिखा भारी उत्साह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वारिसलीगंज(206 )तथा काशीचक प्रखंड (106 )कुल 312 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष ,पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया। आज भी महिला मतदाताओं में काफी उत्साह था ,वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड में महिला मतदाताओं का ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होने के उपरांत वारिसलीगंज प्रखंड में 61.13% मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 58.8% और महिला मतदाताओं का योगदान 63.95% रहा।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि काशीचक प्रखंड में 60 दशमलव 84% मतदान हुआ ,जिसमें पुरुष मतदाता 58 दशमलव 20% और महिला मतदाता 63.4% ने मतदान किया। वारिसलीगंज प्रखंड, काशीचक की अपेक्षा पुरूष मतदाता और महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया।

यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने दोनों प्रखंडों के 54 से अधिक मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपस्थित दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।  जिला निर्वाचन अधिकारी आज पैनगरी, कोचगाव, मंजौर, कुटरी, रिवरा जगदीशपुर, सुभानपुर ,चंडीनामा ,मकनपुर ,अफसड, बेलढ, हाजीपुर ,बरनामा  आदि  पंचायत के मतदान के 54 मतदान केंद्र से अधिक पर औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी सभी  अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए। पल-पल की गतिविधियों पर रख रहे थे कड़ी नजर। वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त और उमेश कुमार भक्ति अनुमंडल पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्र का जायजा लिया। बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से फर्जी वोटरों पर रखी जा रही थी कड़ी नजर। वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर मतदान केंद्र संख्या 63 पर 05फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा गया, जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए थाना भेज दिया गया।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article