NEWSPR डेस्क। नवादा के मेसकौर में ग्रामीण खुद के पैसे से पैन ग्राम कोपीन से लेकर राजेन्द्र स्मारक उच्च विधालय मेढकुरी के करीब 2 किलो मीटर तक साफ सफाई करवा रहे। ग्रामीणों को कहना है कि पूरा गांव का प्रत्येक घर चंदा के रूप में 20 रु इक्कठे कर रहा। उसी राशि से 2 किलो मीटर तक की सफाई करवा रहे है।
इस पैन के नाले से पानी की पटवन करीब 400 एकड़ जमीन को पटवना होता हैं। किसान का कहना है कि वह साल सालों से इसी तरह फंड से पैन की कटाई एवं सफाई करवा रहे हैं। जिसकी खर्च अभी तक करीब एक लाख चौदह हज़ार रु हो चुका है।
पैन की कटाई व सफाई की सूचना वह अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दे देते हैं और मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना अपने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री के पास भी पहुंचाना चाहते हैं। इस मौके पर जानकी प्रसाद (पर्व मुखिया) ,विनोद प्रसाद (वार्ड सदस्य ),अशोक प्रसाद(पूर्व पंचायत समिति),चंदिरक प्रसाद(पूर्व पंचायत समिति),मुनिलाल प्रसाद,छोटेलाल प्रसाद,दिनेश प्रसाद,समन यादव,कृष्ण प्रसाद,सुधीर प्रसाद,संजय पासवान ,राम प्रसाद,जयराम पासवान,भोला पासवान,राजू यादव आदि ग्रामीणों मौजूद थे।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट