नवादा: नक्सलियों के बंद आह्वान पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने किया एरिया डोमिनेशन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा रजौली एवं सिरदला थाना क्षेत्र में शनिवार को आम दिनों की तरह सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा। बाजार में सभी दुकानें खुली रहीं और ग्राहक खरीदारी में व्यस्त दिखे।सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल-पहल बनी रही। हालांकि नक्सलियों की बंदी के ऐलान को देखते हुए जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर रही।

नक्सल प्रभावित इलाकों में एरिया डोमिनेशन किया गया, ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें और नक्सली अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकें। वैसे पिछले कुछ वर्षों से जिले में नक्सलियों की सक्रियता में काफी कमी आई है। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के बाद नक्सली पूरी तरह पस्त हो चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन ने केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो के सचिव प्रशांत बोस उर्फ किशन दा एवं उनकी पत्नी शीला मरांडी समेत चार नक्सलों की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान किया था।संगठन के पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता साकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंदी घोषणा की थी।यह भी बता दें कि 12 नवंबर को झारखंड पुलिस ने एक करोड़ रुपये इनामी नक्सल प्रशांत बोस के समेत सभी चार को गिरफ्तार किया था।जिसे लेकर 15 नवंबर से ही नक्सली प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं।

एरिया डोमिनेशन चला सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त

नक्सलियों की बंदी के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों ने जिले के रजौली एवं सिरदला थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया।इसके जरिए लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।सुरक्षाबलों ने जंगली और पहाड़ी इलाकों में एरिया डोमिनेशन किया।रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा, जमुंदाहा, भानेखाप, सुअरलेटी, सिरदला के खटांगी, लवनी समेत गोविंदपुर व कौआकोल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया।एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने जंगली व पहाड़ी इलाकों का भ्रमण किया और दिन भर की गतिविधियों पर नजर बनाए रखा। शनिवार की सुबह से अधिकारी व सुरक्षाबल क्षेत्र में सक्रिय रहे। अधिकारियों व सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के आगे नक्सलियों के मंसूबे सफल नहीं हो सके और बंद पूरी तरह बेअसर रहा।

एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि झारखण्ड में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सल प्रशांत बॉस को गिरफ्तार किया गया था।जिसके विरोध में माओवादी नेताओं ने 20 नवंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। इसी के मद्देनजर थाना क्षेत्र में एसटीएफ बलों के सहयोग से नक्सल गतिविधि के रोकथाम के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के सहयोग से एरिया डोमिनेशन किया गया।सभी जगह शांति व्यवस्था पूर्णतः कायम रही।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article