NEWSPR डेस्क। नवादा में लगातार दो दिनों से तेज बारिश के चलते नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा। जिसके चलते नारदीगंज से नवादा जाने वाली सड़क असाढ़ी गांव के पास नदी पर बन रहे पुल और नदी से नवादा जाने के लिए बनाया गया डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते दोनों तरफ आवागमन भी बाधित हो गया है।
जलस्तर बढ़ने से यह निर्माणाधीन डायवर्सन पानी की तेज धार में बह गया है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन तथा सरकार से अभिलंब इस समस्या का समाधान करने का अपील की है। इससे पहले पिछले 15 जून और 11 जुलाई को भी यही डायवर्सन बह गया था। जिसके बाद प्रशासनिक पहल से पुनः निर्माण किया गया था ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
डायवर्सन आज फिर तीसरी बार बह गया है, जिससे नवादा से नारदीगंज और नारदीगंज से नवादा जाने में लोगों को परेशानी हो रही। स्थानीय लोगों ने सरकार तथा नवादा जिला प्रशासन और नारदीगंज प्रखंड प्रशासन से अभिलंब समस्या का समाधान करने की अपील की है।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट