NEWSPR/DESK : रनिया और गुदड़ी के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों में हो रही मुठभेड़ में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। 17 जुलाई शनिवार की सुबह 10 लाख का इनामी नक्सली शनिचर सुरीन मारा गया है। सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों के इकट्ठा होने की सूचना पर घेराबंदी की थी। पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षाबल के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने पीएलएफआई उग्रवादी शनिचर सुरीन को मार गिराया।
सुरक्षाबल ने हथियार बरामद किया
जानकारी के मुताबिक़ सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कई हथियार भी मिले हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को कई बड़ी कामयाबी मिली है। अभी दो दिन पहले गुमला के केरागनी जंगल में मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव भी मारा गया था। उस मुठभेड़ के बाद भी कई हथियार बरामद हुए थे। पुलिस को एक एके-47 राइफल, काफी संख्या में कारतूस, आईईडी डेटोनेटर जैसी हथियार मिले थे। वहीं 6 महीने पहले दिसंबर में खूंटी मुरहू और बंदगांव की पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी नक्सली जिदन गुड़िया भी मारा गया था।
लाखों का इनामी नक्सली था शनिचर
शनिचर सुरीन पर 10 लाख का इनाम था जिसे आज मार गिराया गया। शनिचर सुरीन दहशत का पर्याय था। उसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड था। हत्या, लूट, रंगदारी और हत्या के प्रय़ास जैसे कई मामले शनिचर सुरीन के खिलाफ दर्ज थे।