NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी कैडर चौक बजार में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक किया। छात्रों ने वाहन चालक को अपने परिवार कि रक्षा के लिए हेलमेट एंव मास्क लगाने की अपील की। जिससे सड़क के साथ-साथ कोरोना महामारी से भी बच सके।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व एसडीएम सह प्रोफेसर राकेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी कैडर द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा हैं। जिससे लोग जागरूक होकर अपना जीवन अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी मना सके। इस दौरान एनसीसी ट्रेनिंग जेसीओ तारा बहादुर थापा, एनसीसी कैडर के छात्र शुभम भारद्धाज, विनित बिहारी, राजीव कुमार, मिल्की कुमारी, सहित अन्य कैडर मौजूद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर