22 अगस्त को मोदी-नीतीश की सभा को लेकर एनडीए में मंथन, विपक्ष पर साधा निशाना

Jyoti Sinha

गयाजी। एनडीए के सभी घटक दलों की अहम बैठक बुधवार को हरिदास सेमिनरी में हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में दो सत्रों में चले इस मंथन में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनी। पहले सत्र में दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और सभा की तैयारी को मिशन मोड में पूरा करने का संकल्प दिलाया।

दूसरे सत्र में एनडीए के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे। खास बात यह रही कि दोनों सत्र मीडिया से पूरी तरह दूर रखे गए। हालांकि बीच में दिलीप जायसवाल और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों से बात की।

जायसवाल ने कहा कि यह बैठक सिर्फ मोदी-नीतीश की ऐतिहासिक सभा की तैयारी के लिए है। सभी दल एकजुट होकर इसे सफल बनाएंगे। मतदाता शुद्धिकरण के विवाद पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की निगरानी में चल रही है। त्रुटि सुधार के लिए 1 सितंबर तक समय है, फिर भी शोर मचाना गलत है। सुप्रीम कोर्ट से ऊपर न हम हैं, न इंडिया गठबंधन के लोग।

भाजपा नेता भीखू भाई दलसानीया का बिहार में मतदाता पहचान पत्र होने पर तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि दलसानीया पिछले 5 साल से बिहार के संगठन महामंत्री हैं, उनका वोटर आईडी होना स्वाभाविक है।

वहीं उमेश कुशवाहा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि दो-दो आईडी रखने वाले, लालू-कांग्रेस के शासन में मतदाता का हक मारने वाले आज नाटक कर रहे हैं। जनता सब देख रही है। 2025 में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।

Share This Article