एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तार किशोर प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी भावना व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने यह माना कि “दो बार गलती हो गई, अब कहीं नहीं जाऊंगा।”
तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यह एक निश्चित निर्णय है और उनकी पार्टी 220 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।तार किशोर प्रसाद के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी में अब और स्पष्टता आ गई है, और पार्टी का ध्यान 2024 के चुनावों पर केंद्रित है।