सुपौल में एनडीए की तूफानी जीत, पांचों सीटों पर कब्ज़ा — कई नेताओं ने बनाया रिकॉर्ड, विपक्ष को करारी शिकस्त

Jyoti Sinha

सुपौल जिले में इस बार चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि एनडीए का प्रभाव अब भी बरकरार है। जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया।

बिजेंद्र प्रसाद यादव की ऐतिहासिक जीत

बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सुपौल की सबसे मजबूत राजनीतिक शख्सियतों में से एक हैं।

  • 1990 से लगातार जीत का रिकॉर्ड कायम रखते हुए
  • इस बार अपनी 9वीं जीत दर्ज की
  • कांग्रेस उम्मीदवार मिन्नत रहमानी को 30,803 वोटों से हराया

बबलू की लगातार छठी जीत

छातापुर विधानसभा सीट पर भाजपा नेता और मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू का जलवा जारी रहा।

  • उन्होंने लगातार 6वीं बार जीत हासिल की
  • राजद प्रत्याशी विपिन सिंह को 16,178 वोटों से शिकस्त दी

निर्मली में अनिरुद्ध यादव का दबदबा

जदयू नेता अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने भी अपनी पकड़ बनाए रखी।

  • उन्होंने लगातार छठी बार विजय पाई
  • राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37,310 वोटों से हराया

पिपरा में दूसरी बार कामत की जीत

पिपरा विधानसभा से जदयू के रामविलास कामत ने दोबारा जीत दर्ज की।

  • उन्होंने माले उम्मीदवार अनिल कुमार को 37,776 वोटों से मात दी

त्रिवेणीगंज का नतीजा भी एनडीए के पक्ष में

जदयू ने यहां नए चेहरे सोनम रानी को मैदान में उतारा था। उनका दांव सफल रहा और उन्होंने

  • राजद के संतोष सरदार को 5,683 वोटों से हराकर जीत हासिल की

सुपौल की पांचों सीटों पर एनडीए का कब्ज़ा कायम

इस तरह सुपौल जिले में फिर से वही दोहराया गया जो पिछले चुनाव में हुआ था—
एनडीए ने एक भी सीट हाथ से जाने नहीं दी और पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचंड जीत दर्ज की।

यदि चाहें तो मैं इस खबर का आकर्षक YouTube स्क्रिप्ट, शॉर्ट वीडियो स्क्रिप्ट, या टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी तैयार कर दूं।

Share This Article