बुढ़िया काली प्रतिमा जुलूस में तकरीबन 70 हजार लोग उमड़े, एसएसबी और बीएमपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती

Patna Desk

भागलपुर जगतजननी सृजन की देवी माँ काली के जयकारे के साथ 36 घण्टे तक चलने वाले बिहार में प्रसिद्ध भागलपुर की माँ काली की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस रात 8 बजे से शुरू हुआ। रात साढ़े 7 बजे परबत्ती बुढ़िया काली प्रतिमा वेदी से उठी उसके बाद तकरीबन 70 हजार लोग जुलूस में पहुँचे इसके बाद डीजे की धुन पर झूमते करतब दिखाते जुलूस आगे बढ़ा रात 12 बजे बुढ़िया काली प्रतिमा तातारपुर चौंक पहुँची.

रात के 1 बजे प्रतिमा स्टेशन चौंक पहुँची इसके बाद यहाँ आरती के बाद जुलूस आगे बढ़ा इसके बाद तकरीबन 100 प्रतिमा उसके पीछे लाइन में लगती चली गयी। डीएम एसएसपी ने माँ काली के प्रतिमा जुलूस को देखा जुलूस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसबी जवानों, बीएमपी जवानों, सिएट कमांडो व स्थानीय पुलिस बलों को लगाया गया है। इस जुलूस को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी खासकर परबत्ति बुढ़िया काली प्रतिमा के विसर्जन और विदाई दर्शन को देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

Share This Article