नीरज कुमार का तेजस्वी पर प्रहार, कहा तेजस्वी स्वीकारें, उनके माता पिता हैं नरसंहारों के गुनहगार

Sanjeev Shrivastava

पटना: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बडा हमला बोला है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने माता पिता के 15 वर्ष के शासनकाल में हुए गुनाहों के लिए माफीनामा दे रहे हैं। माफी तो मिलने से रहा, पर संज्ञा में बताना पड़ेगा कि आखिरकार गुनाहगार है कौन?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस लालूवाद को विचारधारा मान शिरोधार्य किए हुए हैं, उस लालूवाद के कार्यकाल में ही तो 118 नरसंहार हुआ है। अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार जिसकी पहचान रही है। क्या तेजस्वी यादव इसी गुनाह को कबूल माफीनामा प्रस्तुत कर रहे हैं? इन्हें चाहिए कि स्पष्ट रुप से स्वीकारें कि हां, इन सब का गुनाहगार मेरे माता पिता ही हैं। इसमें शर्मींदगी क्यों?

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जी आपका तो यह दोहरा चरित्र है कि एक ओर अपने माता पिता के कार्यकाल के गुनाहों की माफी मांगते हैं, दूसरी तरफ आप खुद अपराधियों के पक्ष में लोकसभा चुनाव में प्रचार किए थे। आखिर इस गुनाह के लिए कब माफी मांगिएगा? राजद विधायक अरुण यादव आज भी आपके राजनीतिक मड़वे का सहबाला है, क्या इसके लिए आपको माफी नहीं मांगनी चाहिए?

Share This Article