NEET पेपर लीक मामले में पूछताछ, पेश हुई एक और छात्रा, EOU सॉल्वर गिरोह के पीछे लगी

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- नीट पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई करती जा रही है आर्थिक अपराध इकाई की टिप तो वही एक छात्रा से पूछताछ भी की गई है आपको बता दे की आर्थिक अपराधिक द्वारा भेजे गए नोटिस में पहली उम्मीदवार के तौर पर इशा भारती सामने आई है।

 

बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई की दफ्तर पहुंची नीट पेपर लीक में धांधली को लेकर बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई लगातार जांच कर रही है अब तक तेरा परीक्षार्थी के रोल कोड मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है इनमें से चार अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस ने शेष 9 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा है इसी क्रम में ईशा भारती से पूछताछ के लिए पहुंची।

आपको बता दे की पटना स्थित सगुना मोर के पास इशा भारती नमक परीक्षार्थी का एग्जामिनेशन सेंटर था वहीं उसने परीक्षा दी थी इस भारती पटना के ही बख्तियारपुर की रहने वाली बताई जा रही है ।

 

सूत्रों का कहना है कि सॉल्वर गिरोह से संपर्क की आशंका और उससे जुड़े तार को आर्थिक अपराध इकाई खंगाल रही है वही इशा भारती से भी पूछताछ की गई है।

Share This Article