पटना,राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है।यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा, गली नंबर 3 की है।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, गांधी मैदान थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवेक पिछले कुछ समय से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटा था। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।