NEET Exam पेपर लीक में SIT गठित, रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी, लगातार छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR DESK- Patna– नीट यूजी परीक्षा धांधली मामले में पटना पुलिस लगातार कार्रवाई करती जा रही है आपको बता दे कि अब पटना पुलिस ने Sit का भी गठन कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में सीट का गठन किया गया है जिसमें दो डीएसपी रैंक के अवसर 6 इंस्पेक्टर और तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे वहीं शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करने वाले आओ दरोगा तन सिंह बनाए गए हैं ।

वहीं इसकी जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस इसे गंभीरता से ली है और गिरफ्तारी के लिए आरोपी को रेमन पर भी लगी और छापेमारी भी की जा रही है।

वही आपको बता दे की पुलिस छात्रा आयुष राज से भी पूछताछ करेगी जिसे प्रश्न पत्र एक रात पहले ही मिलने का दावा किया था इसके साथ ही पुलिस मास्टरमाइंड संजीव सिंह और उसके सहयोगी के रॉकी समेत और की तलाशी में जुट गया है।

Share This Article