NEET paper leak मामले CBI ने मेडिकल के छात्र को उठाया

Patna Desk

NEWSPR DESK- DELHI- नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई द्वारा अब तक गिरफ्तारी जारी। सीबीआई ने अब राजस्थान के भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को किया गिरफ्तार। आरोपी भीलवाड़ा के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ता था।

 

 

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने नीट का पेपर सॉल्व किया था। सीबीआई ने आरोपी छात्र संदीप को पटना सिविल कोर्ट की एक विशेष अदालत में किया पेश। सीबीआई की ओर से 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को 5 दिनों की रिमांड दी है।

 

 

वहीं दूसरी ओर पेपर लीक रोकने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब बड़ा फैसला लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। एनटीए ने फैसला लिया है कि अगले साल नीट-यूजी की परीक्षा सरकारी संस्थानों में ही होगी।

Share This Article