पूर्णिया में दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर लापरवाही, चार पुलिसकर्मी निलंबित

Jyoti Sinha

बिहार के पूर्णिया जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी स्वीटी सहरावत ने सख्त कदम उठाया है। पीड़िता की माँ की शिकायत को नजरअंदाज करने वाले चार पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वालों में कसबा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, महिला थाना प्रभारी सुधा कुमारी, अवर निरीक्षक बबन कुमार सिन्हा और सहायक अवर निरीक्षक रीना कुमारी शामिल हैं।

क्या है मामला?

यह मामला 5 जुलाई का है, जब कसबा थाना क्षेत्र की एक महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची। महिला का आरोप था कि उसकी बेटी शौच के लिए बाहर गई थी, तभी सुरेन उरांव नामक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या की भी कोशिश की। लेकिन महिला थाना ने इसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया। जब पीड़िता कसबा थाना पहुंची, तो वहां से उसे सदर थाना भेज दिया गया। आखिरकार 6 जुलाई को सदर थाना में मामला दर्ज किया गया।

जांच में खुला लापरवाही का मामला

एसपी ने इस घटना की जांच एएसपी और सदर डीएसपी टू से करवाई। जांच में पता चला कि महिला थाना में अवर निरीक्षक बबन कुमार सिन्हा और एएसआई रीना कुमारी ने पीड़िता और उसकी मां से संक्षिप्त बातचीत की थी, लेकिन कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। महिला थाना के आगंतुक रजिस्टर में इस घटना का कोई उल्लेख तक नहीं था। उस दिन महिला थाना प्रभारी सुधा कुमारी स्वयं ड्यूटी पर थीं, फिर भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। कसबा थानाध्यक्ष की भूमिका भी जांच में संदेहास्पद पाई गई।

Share This Article