EXCLUSIVE सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH प्रसाशन की लापरवाही, पीड़ित को नहीं मिला ट्रॉली, पैदल ही ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर निकल पड़े

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. जहाँ बच्चा वार्ड से एक माँ अपने नवजात शिशु को गोद मे लेकर पैदल ही गैस सिलेंडर के साथ एक्स-रे कराने जा रही है. इस तस्वीर को देख कर आपको रूह कांप जाएगी।

आपको बता दूँ की ये पीड़ित और उसकी माँ मुजफ्फरपुर से आई है. पीड़ित माँ का आरोप है कि मैंने काफी इंतजार किया लेकिन उस बच्चे को न तो एंबुलेंस मिला और ना ही ई-रिक्शा मिला जैसे तैसे मां जो है. अपने बच्चे को गोद में लेकर एक्सरे के लिए जा रही है. किसी ने मदद नहीं की जहाँ तक उसे अस्पताल से यह कहा गया की ज्यादा दिक्कत है तो प्राइवेट अस्पताल में चले जाओ.

बीते दिनों की बात है की प्रसूति विभाग में एक मरीज के मर जाने के बाद कैसे जो परिजन है वह नाराज होते हैं तो वहां के गार्ड के द्वारा उनकी पिटाई कर दी जाती है. बता दे आपको कि कहने के लिए सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल है लेकिन वहां पर जो मानवता की सेवा होनी चाहिए उसके लिए कोई भी जगह नहीं है.

आप हमेशा खबरों में सुनते हैं कि दवा मामले को लेकर, व्यवस्था को लेकर, बेड ना होने के कारण और न जाने कितनी समस्याओं के कारण पीएमसीएच खबरों में बना रहता है. बावजूद इसके न सरकार और ना ही पीएमसीएच प्रशासन इसे सुधारने का प्रयास करती है बल्कि इस पर पर्दा डालने का प्रयास करती है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article