टीकाकरण के बाद नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने आंगबाड़ी केंद्र में किया हंगामा, गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एक नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आंगनबाड़ी में जमकर हंगामा किया। मामला रामपुर भिखारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 का है। जहां टीकाकरण के दूसरे दिन रवि साह के नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने आंगनबाड़ी पर गलत सुई देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कोतवाली थाना में आंगनबाड़ी केंद्र के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज कराया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका ने भी थाना में हंगामा करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की।

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर भिखारी निवासी रवि साह की पत्नी प्रियंका देवी ने 23 फरवरी को सदर अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था। मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत रामपुर भिखारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 पर सोमवार यानि 11 अप्रैल को टीकाकरण कैंप लगाया गया। बच्चों के टीकाकरण के लिए सदर पीएचसी के ANM जानकी कुमारी एवं नेहा कुमारी को वहां प्रतिनियुक्त किया गया। रवि साह को भी फोन कर उसके डेढ़ महीने के नवजात को भी टीकाकरण के लिए बुलाया गया। एएनएम जानकी कुमारी ने नवजात को टीका लगाया। परिजनों को कहा गया कि अगर बुखार आये तो दवाई देना है। टीकाकरण के ही दिन लगभग 5 बजे नवजात को बुखार आया और परिजनों ने दवा दुकान से पारासीटामोल का सिरफ लिया और  बच्चे को दिया। लगभग 3 बजे सभी सो गये। मंगलवार 12 अप्रैल की सुबह लगभग 6 बजे जब परिजनों की नींद खुली तो देखा बच्चे में कोई हलचल नहीं है। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये। परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बता दें कि चार वर्ष पहले भी पुत्र हुआ था। जो तीन महीने में मर गया। इस बार भी डेढ़ महीने में बच्चे की मौत हो गयी। रवि साह ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर गलत सुई देने के कारण उसके मासूम बच्चे की मौत हुई है। इसलिए दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये। इधर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका ने आवेदन देकर कहा कि बच्चे की मौत पर केंद्र पर हंगामा किया गया। संभावना है कि पुन: वो लोग हंगामा करेंगे। इसलिए सुरक्षा प्रदान किया जाये।

वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार रौशन ने बताया कि नियमित टीकाकरण अभियान के तहत जिस वाईल से 10 बच्चों को सुई लगायी गयी। 9 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य है। एएनएम नेहा कुमारी ने बच्चे को सुई लगायी थी। आखिर एक बच्चे की मौत कैसे हुई उसके कारणों का पता लगाया जायेगा। कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन आया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगी।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article