नए मामले घट रहे हैं लेकिन मौतें नहीं, देश में पिछले 7 हफ्तों में 1 लाख 40 हजार लोगों ने गंवाई जान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। फरवरी 2021 के दूसरे हफ्ते से देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे. तब देश में कोरोना के हर रोज औसतन दस हजार मामले सामने आ रहे थे. लेकिन फिर केस इतनी तेजी से बढ़े की मार्च 2021 के बाद से देश में एक लाख 40 हजार लोगों की मौत हो गई.

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बरकरार है. हालांकि अब मामले तेजी से घटने लगे हैं. लेकिन देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो 13 अप्रैल 2021 के बाद से सबसे कम हैं. लेकिन ये खबर ज्यादा राहत देने वाली नहीं है, क्योंकि देश में अब भी रोजाना साढ़े तीन हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं. देश में अबतक कोरोना से 3 लाख 7 हजार 231 लोगों की जान चली गई है.

पढ़िए ये आंकड़े.

देश में दूसरी लहर के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरी लहर में डेढ़ लाख मौत हुईं हैं. फरवरी 2021 के दूसरे हफ्ते से देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे. तब देश में कोरोना के हर रोज औरसतन दस हजार मामले सामने आ रहे थे. लेकिन फिर केस इतनी तेजी से बढ़े की मार्च 2021 के बाद से देश में एक लाख 40 हजार लोगों की मौत हो गई और नए मामलों की संख्या चार लाख को पार कर गई.

Share This Article