बख्तियारपुर में श्रीगणेश हाईस्कूल का नया पांच मंजिला भवन अप्रैल तक होगा तैयार, सीएम नीतीश ने यहीं से की थी…

Patna Desk

बख्तियारपुर स्थित श्रीगणेश हाईस्कूल का नया पांच मंजिला भवन अप्रैल तक तैयार होने की उम्मीद है। यह वही विद्यालय है, जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई की थी। नीतीश कुमार एक मेहनती छात्र के रूप में जाने जाते थे और अपनी कक्षा में हमेशा उच्च स्थान पर रहते थे। यह स्कूल, जो 20वीं सदी की शुरुआत में स्थापित हुआ था, शैक्षिक गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है और नीतीश कुमार ने यहां अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की थी। उनके प्रदर्शन के कारण उन्हें राज्य के प्रमुख विज्ञान कॉलेज में प्रवेश का अवसर मिला।शनिवार को, जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समय पर पूरा किया जाए। यह नया भवन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

नए भवन में 45 कक्ष होंगे, जो 2,250 विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक पठन-पाठन का स्थान प्रदान करेंगे। इसमें 5 प्रयोगशालाएँ, 4 स्मार्ट क्लासरूम, 1 खेल हॉल, 1 परीक्षा हॉल, 2 कॉमन रूम, 1 पुस्तकालय, 1 ऑडिटोरियम, लिफ्ट, शौचालय आदि सुविधाएं भी होंगी।डीएम ने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस भवन में भूतल पर भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान के लिए प्रयोगशालाएँ, अलग-अलग छात्राओं और छात्रों के लिए कक्ष और शौचालय होंगे।नए भवन की संरचना इस प्रकार होगी: पहले तल पर गणित की प्रयोगशाला, 11 कक्ष, स्टाफ रूम और शौचालय होंगे। दूसरे तल पर पुस्तकालय, 11 कक्ष और स्मार्ट क्लास रूम होंगे, जबकि तीसरे तल पर कंप्यूटर लैब, 11 कक्ष और स्मार्ट क्लास रूम होंगे। चौथे तल पर परीक्षा हॉल, 12 कक्ष और सभागार होगा।यह नया भवन 2025 तक तैयार हो जाएगा, और यहां छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।

Share This Article