बिहार पुलिसकर्मियों के लिए नई सौगात… ड्यूटी हादसों पर मिलेगा …

Jyoti Sinha

बिहार पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या हादसे में मौत होने की स्थिति में पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1.50 करोड़ रुपये का बीमा लाभ मिलेगा। पुलिस विभाग ने इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विशेष वेतन पैकेज का समझौता किया है।

पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (बजट, अपील एवं कल्याण) डॉ. कमल किशोर सिंह ने इस योजना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में पटना के अटल पथ पर वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी की चपेट में आई महिला सिपाही की मौत हो गई थी। अब वह इस नई बीमा सुविधा का लाभ पाने वाली पहली पुलिसकर्मी होंगी।

अन्य सुविधाओं से अलग मिलेगा बीमा लाभ
एडीजी ने स्पष्ट किया कि यह बीमा राशि सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह सहायता, अनुकंपा पर नौकरी और अन्य लाभों से अलग होगी। यानी शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को कई स्तरों पर सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

पुलिस विभाग के विभिन्न कोषों से भी सहायता

  • परोपकारी कोष: 53 पुलिसकर्मियों को 6.84 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
  • शिक्षा कोष: अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को पीजी स्तर तक की पढ़ाई के लिए सहयोग मिलेगा (पहले यह सिर्फ ग्रेजुएशन तक सीमित था)।
  • कल्याण कोष: असमय मृत्यु पर परिजनों को सालाना 24 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस वर्ष 83 परिवारों को 32 लाख रुपये और अब तक 1300 परिजनों को सहायता प्रदान की गई है।

साथ ही, मोतिहारी में 2009 में ट्रैफिक सिपाही मारगेट हंसदा की मौत के बाद अब उनकी पुत्री को अनुकंपा पर नौकरी दी जा रही है।

Share This Article