पटना में यातायात को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। ट्रैफिक नियमों के पालन और वाहनों की जांच के दौरान कई बार पुलिसकर्मी हादसों का शिकार हो जाते हैं, खासकर शाम के समय जब रौशनी कम होती है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।इन्हीं खतरों को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ‘शोल्डर लाइट’ वितरित की है।
यह लाइट उनके कंधे पर लगाई जाती है और अंधेरे में ब्लिंक करती है, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी का आभास हो जाता है और वे समय रहते सावधानी बरत सकते हैं।एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी दिन-रात दो पालियों में होती है। दिन में तो इनकी गतिविधियां आसानी से दिखाई देती हैं, लेकिन रात के समय दृश्यता कम होने की वजह से खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह शोल्डर लाइट उनकी सुरक्षा का एक अहम साधन बनकर उभरेगी।उन्होंने पटनावासियों से अपील की कि रात के समय यदि सड़क पर ब्लिंक करती शोल्डर लाइट दिखे तो वाहन की गति धीमी कर दें और सावधानीपूर्वक आगे बढ़ें। पटना ट्रैफिक पुलिस हर वक्त आपकी सुरक्षा और सुविधाजनक यातायात के लिए सड़कों पर तैनात रहती है।