NEWSPR डेस्क। पटना के जक्कनपुर थाना प्रभारी कमलेश शर्मा को उनके पद से हटाते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। जक्कनपुर थाना में मुन्ना पासवान को नया एसएचओ बनाया गया है। कल कमलेश शर्मा के घर पर आर्थिक अपराध इकाई ने रेड की थी। कमलेश प्रसाद शर्मा के चार ठिकानों पर हुई आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में 92 लाख रुपये मिलने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि कल सुबह बिहार पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट ईओयू की टीम ने पटना के जक्कनपुर में पदस्थापित थानेदार कमलेश शर्मा के पटना स्थित आवास तथा पैतृक गांव में संयुक्त छापामारी की थी। कमलेश शर्मा पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के कई ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी की गई। आय से अधिक धन अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद आज यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि थानेदार और उनकी पत्नी के बैंक खातों में 92 लाख 80 हजार 770 रुपये नकद जमा पाए गए हैं। तलाशी के दौरान जांच टीम ने करीब 11 बैंक खाते, पोस्ट आफिस में निवेश से जुड़े कागज और अन्य कागजात जब्त किए हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है।