NEWSPR डेस्क। पटना PMCH के नए अधीक्षक के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक इंद्रशेखर ठाकुर ने पदभार संभाल लिया है. रविवार को राज्य सरकार के द्वारा इस बाबत में अधिसूचना जारी कर दी गई थी. राज्यपाल के आदेशानुसार सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर ने अधिसूचना जारी किया.
आपको बता दें कि इससे पहले डॉ. विमल कारक को को PMCH में बतौर प्रभारी अधीक्षक जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अधिसूचना जारी होने के बाद विमल कारक ने अपना प्रभार सौंप दिया है. तो वही जेडीए के प्रदेश अध्यक्ष ने भी डॉ. इंद्रशेखर ठाकुर से औपचारिक मुलाकात की.
उम्मीद जताई जा रही थी कि डॉ. विमल कारक के कार्यकाल को आगे बढ़या जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डॉ. इंद्रशेखर ठाकुर कुशल और व्यवहारिक व्यक्तित्व के धनी हैं. गौरतलब है कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में इनदिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुशल नेतृत्व के अभाव में व्यवस्था चरमराई हुई है. ऐसे में अब देखना होगा कि सिस्टम को नए अधीक्षक कैसे चुस्त दुरुस्त करते हैं.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…