News PR Live
आवाज जनता की

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कूड़े के ढेर पर मिली नवजात बच्ची, महिला सफाई कर्मी ने नवजात को अस्पताल लाई

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। कहते है कि एक माँ की ममता के आगे सब फीका पर जाता है. लेकिन इस कलयुग में माँ की ममता को तार तार कर दिया। तजा मामला सासाराम जिले के करगहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने की है. जहाँ कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि महिला सफाई कर्मी जब कचरा फेंकने गई, तो बच्ची को कूड़े के ढेर में बिलखते देखा। तब उसे उठाकर अस्पताल लाई।

- Sponsored -

- Sponsored -

अस्पताल में बच्ची के शरीर की साफ-सफाई की गई तथा उसके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सीएचसी करगहर के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस के माध्यम से चाइल्ड केयर को भी जानकारी दी गई है। बच्ची आखिर किसकी है, कहा से आई है यह पता नहीं चल सका है।

सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल के अगल-बगल कई निजी नर्सिंग होम है। जहां आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है। कई बार कार्रवाई के बावजूद यह लोग मानने को तैयार नहीं है। संभव है कि उसी में से किसी ने इस बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंक दिया होगा। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.