न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी

Patna Desk

न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही, पूजा श्रीवास्तव ने मकर संक्रांति के पर्व को लेकर लोगों को एकजुट होने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी।

वही मकर संक्रांति पर सूर्यदेव को जल अर्पित किया जाए, तो जातक की कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होती है। वहीं भारत में मकर संक्रांति को नई फसल और खिचड़ी का पर्व भी कहते हैं, इस तिथि पर खिचड़ी बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, हालांकि कुछ राज्यों में इसे तिल संक्रांति” के नाम से भी जाना जाता है।

Share This Article