पटना। डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म NewsPR की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पूजा श्रीवास्तव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
पूजा श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन हर युग में प्रासंगिक है। उनके बचपन की लीलाएं मासूमियत और आनंद का प्रतीक हैं, वहीं महाभारत के समय दिया गया गीता का उपदेश जीवन में धर्म, कर्तव्य और सत्य का पालन करने की सीख देता है।
उन्होंने कहा –
“जन्माष्टमी का यह पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारा, शांति और एकता का संदेश देता है। भगवान श्रीकृष्ण हमें सिखाते हैं कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमें धैर्य और विवेक बनाए रखना चाहिए।”
सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने विश्वास जताया कि यह पावन पर्व देशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।
NewsPR परिवार की ओर से भी सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।