NEWSPR LIVE : अंडर पास नहीं रहने पर कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया प्रर्दशन

Patna Desk

 

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह भागलपुर

भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल निर्माण कार्य को लेकर कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंडर पास कि मांग को लेकर जनाजा को रखते हुये किया प्रर्दशन | इस दौरान कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के समाज सेवी मो.राजु एंव मो. सोऐब ने बताया कि अगुवानी पुल निर्माण कार्य हमारे कोलगामा गाँव के समिप रोड निर्माण हो रहा है|

जो हमारे कोलगामा गाँव के लोगों का जनाजा कोलगामा कबरिस्तान में दफन होता है अंडर पास नहीं रहने पर हम लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती है| साथ ही कोलगामा गाँव के महादलित टोला के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है| इसके लिये जिला पदाधिकारी एंव अगुवानी पुल निर्माण कार्य के पदाधिकारी को कहने के बाबजूद अंडर पास नहीं बनने पर हंगामा व प्रर्दशन किया गया

Share This Article