News PR Live
आवाज जनता की

NEWSPR LIVE : आगामी 16 जनवरी से जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम ‘दक्ष’ का होगा आयोजन

डीएम की अध्यक्षता में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक खेल कार्यक्रम को लेकर बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

सासाराम। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम ” दक्ष ” के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जहां जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम ” दक्ष” प्रतियोगिता से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम ” दक्ष ” प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आगामी 16, 17 एवं 18 जनवरी को तिथि निर्धारित करते हुये अग्रेतर तैयारी सुनिश्चित करें।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं प्रखंड स्तर पर खेल कार्यक्रम “दक्ष” प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशि उपलब्ध कराते हुये उसका सही-सही उपयोग करने का निदेश दिया गया। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड स्तर पर खेल आयोजन की तिथियों का निर्धारण करते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे तथा सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में खेल आयोजन के अंतिम तिथि को उपस्थित रहेंगें। इस दौरान उक्त सभी खेलों से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय चौखण्डा चितौली एवं फजलगंज स्टेडियम में कराये जाने का निर्णय लिया गया तथा सभी प्रतियोगिताओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ हीं जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम ” दक्ष प्रतियोगिता आयोजन से संबंधित सभी जानकारियां वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सभी खेलों के जिला स्तरीय अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.