NEWSPR LIVE : चुनाव में धांधली को लेकर प्रदर्शन, प्रत्याशी के द्वारा रिकाउंटिंग के लिए दिया गया आवेदन

Patna Desk

।नालंदा

शनिवार को बिहारशरीफ डीएम कार्यालय के समक्ष वार्ड संख्या 51 के सोराबीपर के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि बिहार शरीफ नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 51 से प्रीति कुमारी वार्ड पार्षद के पद पर चुनाव लड़ी थी। मतगणना के दिन नालंदा कॉलेज में प्रीति कुमारी को 31 मतों से विजयी घोषित कर दिया। प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने बताया कि मतगणना समाप्त होने के बाद प्रीति कुमारी के पक्ष में 926 मत प्राप्त हुए जबकि इनके विपक्ष में खड़े कविता देवी को 895 मत प्राप्त हुआ।

इस तरह से प्रीति कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी कविता देवी को 31 मतों से पराजित किया। जिसकी घोषणा भी की गई। विजयी घोषित होने के बाद प्रीति देवी अपने समर्थकों के साथ किसी काम को लेकर मतगणना केंद्र से बहर गई। जब वो लौट कर पुनः मतगणना केंद्र के अंदर गया तो उन्हें 31 मतों से पराजित घोषित कर दिया।

इसको लेकर प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने सीधे तौर पर मतगणना केंद्र पर मौजूद उप विकास आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया है हालांकि प्रत्याशी के द्वारा रिकाउंटिंग के लिए आवेदन भी दिया गया लेकिन इनके आवेदन के बावजूद इनकी एक न चली। इसी बात को लेकर शनिवार को डीएम कार्यालय के समक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रीति कुमारी ने प्रदर्शन किया।

अगर इनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन होगा। इतना ही नहीं आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है। हालांकि इस संबंध में उप विकास आयुक्त से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article