NEWSPR LIVE : ट्रक चालक से 1.42 हजार लूट मामले में छह अपराधी गिरफ्तार !

Patna Desk

 

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

 

कैमूर जिले में कुदरा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर एक लाख 42 हजार लूट मामले में छह लूटेरों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैमूर पुलिस ने लूटेरों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से की है। लखनऊ के होटलों में रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कैमूर पुलिस ने अपराधियों के पास से 10500 रुपये भी बरामद किया है। वहीं कैमूर पुलिस ने 25 मोबाइल भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने लुट की घटना में अंजाम दिया गया कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

यह जानकारी रविवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया की गिरफ्तार किये गये छह अपराधियों में पांच लुटेरे कैमूर के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में बंगाल के अलीपुर दुआर जिला अंतर्गत उत्तरदायें गांव का रहनेवाला नसरूद्दीन मियां का बेटा अमीर हुसैन, कुदरा के बहेरा गांव का रहनेवाला अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मन्नु यादव, पुसौली का लल्लू प्रसाद केसरी का बेटा राजू केसरी, सराय के अजय सिंह का बेटा प्रेमचंद्र दिवाकर उर्फ बंटी, घटाव के शिवदुलार कुशवाहा का बेटा धमेंद्र कुशवाहा एवं मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़का पकड़ीहार के शिवदुलार यादव का बेटा उपेंद्र कुमार यादव शामिल हैं।

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 17 दिसंबर को कुदरा के पुसौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर को कब्जे में लेकर एक लाख तीस हजार नकद व 12 हजार रुपये पे फोन में हथियार के बल पर ट्रांसफर करा लिये थे। इस मामले में कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान किया गया। जिसके बाद उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उत्तरप्रदेश भाग जाते थे। गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

TAGGED:
Share This Article