NEWSPR LIVE : दूसरे दिन भी BSSC की जिले में 11 परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा, 2125 परीक्षार्थियों नें नहीं दिया परीक्षा

Patna Desk

 

 

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

 

23 दिसंबर को भभुआ शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर बिहार एसएससी की परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद 24 दिसंबर को भी भभुआ शहर के 11 परीक्षा केंद्र पर बिहार एसएससी की परीक्षा हुई।

24 दिसंबर को एक पाली में परीक्षा हुई। जबकि 23 दिसंबर को दो पाली में परीक्षा हुई। 24 दिसंबर को एक पाली में आयोजित बिहार एसएससी की परीक्षा में कुल 6064 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 3939 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2125 परीक्षार्थी गायब रहे। दोनों दिनों के परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़े गये हैं।

Share This Article