औरंगाबाद।
चाइना में उथल पुथल मचा रही कोरोना विश्व के कई देशों को अपने चपेट में ले रही है।भारत भी उससे अछूता नहीं है और बिहार के औरंगाबाद के पड़ोसी जिला बोधगया में भी कोरोना विस्फोट ने स्वास्थ्य महकमा को परेशानियों में डाल दिया है।हालांकि राज्य सरकार द्वारा कोविड के नए वायरस को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नही किया गया है।परंतु सुरक्षित रहने और बचने की सलाह जरूर दी जा रही है।लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सदर अस्पताल बिल्कुल बेफिक्र है।ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सदर अस्पताल में कोविड की जांच खुले में की जा रही है।जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
जिले में अभी तक एक भी कोविड के मरीज नहीं मिले है लेकिन यदि मिल गए तो जिस तरीके से यहां जांच की जा रही है उससे अत्यधिक लोगों के संक्रमित होने की संभावना काफी है। कोरोना जांच कराने आए लोगों को भी इस बात की चिंता सता रही है।जांच करने वाली नर्स ने भी अपनी समस्या बताते हुए कहा कि जांच के लिए एक अलग कमरे की मांग की गई है।लेकिन अभी तक इसकी व्यवस्था नही की जा सकी है।जिसके कारण खुले में कोविड जांच करना मजबूरी है।